कोरबा / छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों के हमले से ग्रामीण अपनी जान गवाते जा रहे है , लेकिन वन विभाग इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है | ताजा मामला कोरबा जिले का है | यहां हाथियों के दल ने शुक्रवार को एक बार फिर वृद्धा सहित दो लोगों को अपने पैरों तले कुचलकर मौत के घाट उतार दिया | सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी |
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा वन परिक्षेत्र में 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। पिपरिहा के निकट विचरण करते हुए घर के पास बाड़ी में मशरूम तोड़ने के लिए गई 65 वर्षीय बुधवरिया बाई को हाथियों ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गांव का एक अन्य व्यक्ति भी हाथियों की जद में आने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखय़िल किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई | हाथियों के जंगल में घूमने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है। तमाम कवायदों के बाद भी हाथियों के दल पर वन अमला सही तरीके से निगरानी नहीं कर पा रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
