VIDEO : पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी , 23 लोग बुरी तरह से जख्मी 10 की हालत गंभीर | घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव |

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में  हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | आरंग से रायपुर की ओर जा रही पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । जिस वक्त ये हादसा हुआ पिकअप में लगभग 40 लोग सवार थे । घटना की सूचना पाकर मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को अंबेडक़र अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे में  23 लोग बुरी तरह घायल हो गए | इनमे  10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है | बताया जा रहा है कि पिकअप में आरंग से भरकर रायपुर की ओर करीब 40 मजदूरों को लाया जा रहा था तभी मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग के पास ट्रक को ओवटेक करने के चक्कर में पिकअप वाहन सडक़ से उतकर खेत में जाकर पलट गया । वहीं हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा मेकाहारा पहुंचे । उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना |             उधर डोंगरगढ़ इलाके के अछोली में दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई । बताया जा रहा है कि स्कूल से बच्ची को लेकर स्कूटी में आ रही महिला को बचाने के फेर में धान परिवहन में लगी ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन ठीक पीछे आ रही सीमेंट से भरी दूसरी ट्रक ने धान परिवहन में लगी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मारी , जिससे स्कूटी सवार महिला ट्रक के नीचे आ गई । इस दौरान बच्ची दूर जा गिरी लेकिन हादसे में महिला को गंभीर चोट आई , वहीं सीमेंट से भरी ट्रक के परिचालक की इस घटना में मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को राजनंदगांव मेडिकल अस्पताल भेजा गया । हादसे के बाद मौके से दोनों ट्रक चालक फरार हो गए ।

https://youtu.be/fk1Nd4v1m98