UP News : परिवार के तानों से तंग आकर वृद्धाश्रम चले गए थे करोड़पति पिता, फिर ऐसा क्या हुआ कि IAS बेटे ने घर बुलाया

0
12

आगरा : UP News : आईएएस बेटे ने अपने पिता को वृद्धाश्रम से दिल्ली स्थित अपने घर पर बुलाया है. वहीं बेटे के बुलावे पर पिता ने भी रामलाल वृद्धाश्रम में एक पत्र दिया और घर जाने की सहमति जताई है. बता दें, बागवान फिल्मकी तरह आगरा में भी एक पिता परिवार से इज्जत न मिल पाने के कारण रामलाल वृद्धा आश्रम चले गए थे, खबर के बाद हड़कंप मचा और आईएएस बेटे ने अपने पिता को दिल्ली बुलवाने का संदेश भिजवाया. इस पर पिता ने भी बेटे के यहां दिल्ली जाने की सहमति दिखाई है.

दरअसल, आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में बैंक से रिटायर्ड एक पिता का बड़ा बेटा आईएएस है. पिता के पास करोड़ों की कोठी और बेशुमार संपत्ति है, लेकिन कमी है तो सिर्फ सम्मान की. ऐसे में बीते शनिवार को 78 वर्षीय पिता ब्रांडेड कपड़े पहने और हाथ में लगेज लिए सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचे थे. उनको देख वृद्धाश्रम के कर्मचारियों ने पूछा किनसे मिलना है तो उन्होंने कहा था कि वह किसी से मिलने नहीं बल्कि खुद यहां रहने आए हैं और फिर इतना कहकर उन्होंने रोना शुरू कर दिया था.

बुजुर्ग पिता न बताया था कि मेरे घर में ही मुझे अपमानित किया जाता है. पत्नी घंटो तक फोन पर बातें करती रहती है. मेरा एक बेटा आईएएस और दूसरा बेटा व्यापारी है. एक बेटी भी है, करोड़ो रुपए की कोठी है, कई संपत्ति है. लेकिन, उसके बाद भी मुझे सम्मान नहीं दिया जाता है. छोटा बेटा लाखों रुपए लेकर अलग हो गया, बात तक नहीं करता है. हालांकि अब बेटे के बुलावे पर पिता भी वृद्धाश्रम में एक प्रार्थना पत्र देकर दिल्ली में बेटे के यहां चले गए हैं.