अगर ऐसा हुआ तो फिर ग‍िरफ्तार हो सकती है अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन! यह है वजह

0
9

माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन का लेकर बड़ा अपडेट आया है. आज यानी बुधवार को अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के 40 दिन पूरे हो गए हैं. मुस्लिम परंपरा के मुताबिक, आज दोनों भाइयों को चालीसवां है. इस द‍िन अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर फातिया पढ़ी जाएगी. इंतकाल हो गए क‍िसी शख्स के हक में कुरान शरीफ पढ़ने का सवाब पहुंचाने को फातिया यानि नियाज कहते हैं. चर्चा है कि शाइस्ता परवीन भी अतीक और अशरफ के कब्र पर जा सकती है.

बताया जा रहा है क‍ि शाइस्ता परवीन हुलिया बदलकर ही कब्रिस्तान जा सकती है, क्योंकि पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार कर सकती है. आपको बता दें क‍ि उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता नामजद अभियुक्त है. फरार शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. हालांकि शाइस्ता परवीन अपने पत‍ि अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में शामिल नहीं हुई थी. 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धूमनगंज थाना पुलिस की कस्टडी में शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने तुर्की की पिस्टल से गोली मारकर हत्या की थी.

गौरतलब है क‍ि उमेश पाल शूटआउट केस और दो सरकारी गनर की हत्या के मामले को आज 3 महीने भी पूरे हो गए हैं. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या हुई थी. मामले की जांच कर रही धूमनगंज थाना पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाख‍िल कर सकती है. 25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटों, पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, मोहम्मद गुलाम को और अन्य को आरोपी बनाया था. शूटआउट केस में अभी भी 5-5 लाख के इनामी तीन शूटर्स फरार हैं. बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार है. 50 हजार की इनामी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है.

पुलिस एनकाउंटर में चार आरोपी मारे जा चुके हैं. 27 फरवरी को पहला एनकाउंटर धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क में क्रेटा चालक अरबाज का हुआ था, जबकि 6 मार्च को कौंधियारा थाना क्षेत्र में उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए थे. मामले में आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल ने तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी.