CSK vs GT: धोनी के धुरंधर की नजर फाइनल पर, 21 साल तक पिता ने की मालिश, अब छक्के उड़ाना बाएं हाथ का खेल

0
18

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-1 कुछ घंटे बाद चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होनी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टाइटंस की नजर लगातार दूसरे खिताब पर है, तो एमएस धोनी सीएसके को 5वां टाइटल दिलाने की ओर कदम बढ़ाने उतरेंगे. यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं हारने पर भी दूसरी टीम का सफर खत्म नहीं होगा. उसके पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका रहेगा. सीएसके की बात करें, तो मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वे 33 छक्के जड़ चुके हैं.

शिवम के पिता राजेश दुबे ने बताया कि मैं छोटी उम्र से अपने बेटे को ट्रेनिंग दे रहे हैं. मैं जिम में अधिक विश्वास नहीं करता. उन्हाेंने बताया कि मैंने खुद 20-21 साल तक घर उसकी सरसों के तेल से मालिश की. मैं रोजाना मालिश पर एक से डेढ़ घंटे का समय देता था. मालूम हो कि यह शिवम का आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन है. वे 3 अर्धशतक के साथ 385 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 160 का है.

फिर से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद
शिवम दुबे ने बतौर ऑलराउंडर नवंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच टीम इंडिया की ओर से एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. वे अब आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर से वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं. राजेश दुबे ने कहा कि उनकी यही इच्छा है कि वह फिर से इंडिया के लिए खेले. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो अब तक कुल 1066 छक्के लग चुके हैं. यह एक सीजन का रिकॉर्ड है. पिता का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को खेल को बदलने में कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान एमएस धोनी ने अहम रोल निभाया है.

29 साल के शिवम दुबे 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से तो 2020 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, लेकिन दोनों ही टीम से उन्हें अधिक मौके नहीं मिले. सीएसके की ओर से उन्हें भरपूर मौका दिया जा रहा है. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि यदि आप किसी खिलाड़ी पर अधिक विश्वास दिखाते हैं, तो उसकी कमियां छिप जाती हैं.