Mission 2024: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में ‘विपक्षी एकता’ पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, बोले- एक जैसा एजेंडा होना भी जरूरी

0
5

Kapil Sibal On Opposition Unity: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अभी विपक्ष को काफी कुछ और करने की जरूरत है. दरअसल, सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण में विपक्षी एकता का मेगा शो देखने को मिला था. इसी को लेकर कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट किया है. इसपर उन्होंने सवाल उठाए कि क्या विपक्षी एकता का केवल यही संकेत है कि बड़ी संख्या में विपक्ष के नेता मौजूद रहे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इसपर अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखते हुए कहा कि विपक्षी एकता के लिए इस तरह के मेगा शो से ज्यादा कई और चीजों की भी जरूरत है. एक दूसरे का मन पढ़ने के लिए बैठकें होना भी जरूरी है. इसके अलावा एक सामान्य एजेंडा को लेकर बात करना और पक्षपातपूर्ण हितों का बलिदान विपक्ष की एकता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.

विपक्षी एकता का प्रदर्शन
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी एकता की कोशिशें हो रही हैं. इसकी झलक कर्नाटक में 20 मई को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहम समारोह के दौरान भी देखने को मिली. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण के बाद मंच पर विपक्षी एकता का प्रदर्शन भी किया. समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले कई दलों के नेताओं को न्योता भेजा था.