
राजिम | पुलिस ने दहेज के लालच में 7 माह की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति को कोरबा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है । करीब 2 महीने की विवेचना के बाद पुलिस की एक टीम कोरबा गई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर गोबरा नवापारा लाई है |
बताया जाता है कि गोबरा नवापारा के शांति चौंक में रहने वाली सोनाली पाटकर का विवाह 2 साल पहले कोरबा निवासी दीपक नामदेव के साथ हुआ था । शादी के कुछ दिन बाद से दीपक और उसके परिजनों ने कार और 2 लाख रुपए नगद लाने की मांग करते हुए सोनाली को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था । इतना ही नहीं दीपक और उसकी बहन ने सोनाली का अश्लील फोटो वायरल कर उसे बदनाम भी कर दिया था । जिसके बाद सोनाली के माता-पिता उसे गर्भवती हालत में मायके ले आए और महिला थाना रायपुर में आरोपी दीपक और उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई । काउसलिंग में भी जब बात नहीं बनी तो महिला थाना द्वारा 12 मई 2019 को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर केस डायरी गोबरा नवापारा थाना भेजी गई थी ।