MI vs RCB Match Prediction: हेड टू हेड रिकॉर्ड में RCB पर मुंबई इंडियंस हावी, जानिए आज किसका पलड़ा भारी

0
12

RCB vs MI Head to Head: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज (9 मई) शाम 7.30 बजे बजे भिड़ंत शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच यह 34वां मुकाबला होगा. अब तक इन टीमों के बीच हुए मुकाबलों में 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 14 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हिस्से आए हैं. यानी मुंबई इंडियंस का पलड़ा हावी रहा है. हालांकि इनके बीच हुए पिछले चार मुकाबलों में सभी बाज़ी RCB ने जीती है.

आईपीएल के इस सीजन में भी दोनों टीमें टकरा चुकी हैं. 2 अप्रैल को हुए मुकाबले में RCB ने एकतरफा अंदाज में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे, जवाब में RCB ने 22 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

MI: ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की ताकत बल्लेबाजी है. रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज लय में नजर आ रहे हैं. इशान किशन से लेकर सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन और टिम डेविड लगभग हर मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस टीम का स्पिन विभाग भी ठीक-ठाक है लेकिन तेज गेंदबाजी कमजोर है. जोफ्रा आर्चर के अलावा बाकी तेज गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती.

RCB: ताकत और कमजोरी
RCB का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है. कोहली, डुप्लेसिस, मैक्सवेल और लोमरोर में से दो या तीन बल्लेबाज लगभग हर मैच में चल रहे हैं. इस टीम की गेंदबाजी भी संतुलित है. तेज गेंदबाजी में सिराज, हेजलवुड, हर्षल और विजय अपना काम बखूबी कर रहे हैं. हसरंगा स्पिन विभाग को बेहद अच्छे से संभाले हुए हैं. इस टीम की कमजोर कड़ी मिडिल और लोअर ऑर्डर बैटिंग है. नंबर-4 के बाद इस टीम का कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया है.

आज किसके हाथ लग सकती है बाज़ी?
दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 10-10 मुकाबले खेले हैं और 5-5 जीत हासिल की है. यानी यह टीमें बराबरी के फॉर्म में हैं. हालांकि जिस तरह से मुंबई के बल्लेबाज रंग में नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए RCB थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आ रही है. अगर मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण औसत प्रदर्शन भी कर जाता है तो यह मुकाबला मुंबई के नाम जा सकता है.