Friday, September 20, 2024
HomeNationalBreaking News : जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा टला, पुलवामा में पुलिस...

Breaking News : जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा टला, पुलवामा में पुलिस ने 5 से 6 किलो IED बरामद किया

पुलवामा. जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने एक बड़े संभावित हादसे की आशंका को टोलते हुए एक शख्स की निशानदेही पर 5 से 6 किलो IED बरामद किया है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक सहयोगी पुलवामा के अरिगाम निवासी इश्फाक अहमद वानी को पकड़ा गया. उसके खुलासे पर लगभग 5-6 किग्रा आईईडी बरामद किया गया. इसके लिए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. आईईडी की इस बड़ी खेप की बरामदगी राजौरी के कंडी वन इलाके में एक आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद की गई. राजौरी आतंकी हमले की घटना में पांच सैनिक शहीद हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इस आईईडी की बरामदगी की सूचना दी है.

गौरतलब है कि राजौरी के आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजौरी में 25 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय का दौरा किया. इसके दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तैयारियों और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा भी थे. रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद सैनिकों के प्रति संवेदना जताई और चुनौतीपूर्ण हालात में काम करते हुए सैनिकों की वीरता और उत्साह की सराहना की. सिंह ने कहा कि ‘कठिन और कठिन इलाकों में सेना के निरंतर सतर्कता और बलिदान के कारण देश सुरक्षित महसूस करता है.’

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img