OSSSC Recruitment 2023 For MPHW Posts: बारहवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकती हैं. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक 1 मई 2023 से एक्टिव हुआ है और इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है 25 मई 2023. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 मई है लेकिन इन पद के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 30 मई 2023 है. इस तारीख तक ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
ओएसएसएससी के इन पद के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसा करने के लिए ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – osssc.gov.in. ऑनलाइन के अलावा और किसी माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2753 पद पर भर्ती होगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बेसिस पर होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को ओडिशा के विभिन्न जिलों में पोस्टिंग मिलेगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
ओएसएसएससी के इन पद पर वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकती हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. साथ ही जरूरी है कि उन्होंने ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स बोर्ड द्वारा आयोजित हेल्थ वर्कर फीमेल (एएनएम) ट्रेनिंग कोर्स भी पूरा किया हो. इसके साथ ही आईएनसी एप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स से कोर्स करने वाली कैंडिडेट्स भी आवेदन की पात्र हैं.
उम्मीदवार का ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्टर होना भी जरूरी है. साथ ही उड़िया भाषा लिखनी, बोलनी और पढ़नी आनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 38 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सैलरी कितनी मिलेगी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 2753 महिला कैंडिडेट्स और 1451 पुरुष कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकली है. कुल मिलाकर 4204 पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है.