Haryana News: रेवाड़ी में पुलिस और किडनैपर्स के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में पेट्रोल पंप कर्मी को लगी गोली, हालत गंभीर

0
11

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस और किडनैपर्स के बीच आपसी मुठभेड़ हो गई है. दरअसल, रेवाड़ी के तेजू खेड़ा बॉर्डर पर सुबह करीब 4:00 बजे स्कॉर्पियो सवार किडनैपर्स ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फाययरिंग में एक पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली लग गई. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

वहीं पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास किडनैपर्स को राउंडअप किया, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार जींद से किसी को किडनैप करके ले जा रहे थे किडनैपर्स ले जा रहे थे,और राजस्थान की सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे. वहीं इसकी सूचना मिलने पर जींद पुलिस पीछा करते-करते पहुंची तेजू खेड़ा बॉर्डर पहुंची थी.

गाड़ी छोड़कर भागे बदमाश
जानकारी के अनुसार, जींद में एक युवक के किडनैपिंग के मामले में अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईए) की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी. बदमाश स्कार्पियों गाड़ी में हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवा रहे थे. इसी दौरान सीआईए ने बदमाशों को घेर लिया. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप के सेल्समैन देवानंद गोली लगने से घायल हो गए.

किडनैपर्स की तलाश जारी
वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी.इसी दौरान चार बदमाश स्कार्पियों गाड़ी को पेट्रोल पंप पर ही छोड़ कर अंधेरे में फरार हो गए. पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना के बाद बावल व सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची. घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी अपने कब्जे में ली है. सूचना के बाद डीएसपी अमित भाटिया बावल थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने टीमों का गठन कर आरोपियों का सर्च अभियान शुरू कर दिया है. बावल थाना में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.