हम्माल हत्याकांड: पूरे MP में मचाया था हड़कंप, पूर्व कांग्रेस मंत्री सोनकर के भतीजे को आजीवन कारावास

0
11

इंदौर : इंदौर के हम्माल मनोहर वर्मा हत्याकांड में विशेष अदालत का फैसला आ गया है. विशेष अदालत ने सियागंज में हुई हम्माल मनोहर वर्मा की हत्या के मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के भतीजे कपिल सोनकर समेत छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला 11 साल से ज्यादा पुराना है. 19 दिसंबर 2011 को सियागंज के हम्माल मनोहर वर्मा को इलाके के आधा दर्जन बदमाशों ने घेर कर मामूली विवाद में गोली मार दी थी. उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने तनवीर, कालू, देवेंद्र और शूटर भूपेंद्र को गिरफ्तार किया था. यह पूरा मामला विशेष न्यायालय में चल रहा था. 28 अप्रैल की शाम जिला न्यायालय के विशेष न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी ने 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बता दें, आरोपितों ने वारदात वाले दिन सुबह 8.30 बजे मनोहर वर्मा को बात करने के लिए कैलाश कुटी वेयर हाउस रोड, सियागंज पर बुलाया था. मनोहर जैसे ही वहां पहुंचा, उन्होंने उस पर गोली चला दी. मनोहर को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब पौने 12 बजे उसकी मौत हो गई.

एजीपी ने कही ये बात
विशेष लोक अभियोजक (एजीपी) विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि सियागंज में हम्माल मनोहर वर्मा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कपिल सोनकर समेत उसके 6 साथियों को स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मृतक मनोहर वर्मा की हत्या का एक आरोपी भूपेंद्र ठाकुर पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे हैं. वहीं, हत्याकांड का एक आरोपी ज्वाला अब तक फरार है. हत्यारों के नाम कपिल पुत्र रणजीत सोनकर, तनवीर उर्फ नन्नू पुत्र हारुन खान, देवेंद्र पुत्र प्रेमसिंह चौहान, कालू उर्फ पप्पू पुत्र पूनमचंद चौहान. सभी आरोपी लुनियापुरा के रहने वाले हैं. जयपालसिंह पुत्र तुलसीराम अहिरवार निवासी बड़ी भमोरी और भूपेंद्र उर्फ धर्मेंद्र पुत्र नरेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम गजर सागर हैं.

इस बात पर हुआ था विवाद
हत्यारे कपिल सोनकर का मृतक मनोहर वर्मा से बोरी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. वही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी था. कपिल के इशारे पर शूटर भूपेंद्र तनवरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. उस वक्त हुई इस हत्या ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था. बता दें, हत्यारा कपिल पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर का भतीजा है. वो हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि,उसे सफलता नहीं मिली.