उपेंद्र डनसेना
आत्मनिर्भरता के गुण सिखाने मिडटाउन का वर्कशॉप 14 को होटल अंस में
रायगढ़ | देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ प्रदेश के सबसे लोकप्रिय एन एच गोयल स्कूल के साथ सयुक्त रूप से 14 तारीख को होटल अंस में एक वर्कशाप आयोजित कर रही है | जिसमे महिलाओ को व्यूटी टिप्स के अलावा आत्मनिर्भरता के गुण भी सिखाया जावेगा ।
क्लब की तेजतर्रार और सेवाकार्यो में अग्रणी रहने वाली अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ में आत्मशक्ति जगाने और आत्मनिर्भरता के गुर विकसित करने के उद्देश्य से रायपुर की लोकप्रिय संस्थान एन एच गोयल स्कूल के प्रशिक्षित ट्रेनरों और शिक्षकों द्वारा महिलाओ के सुंदरता के बचाव बाल के देख रेख और अन्य व्यूटी और हेल्थ टिप्स के अलावा खुद के कदमो के सहारे समाज मे खुद को स्थापित करने हेतु आत्मनिर्भरता के गुण सिखाया जावेगा | कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की आज के भागमभाग की जिंदगी में महिलाएं घर के काम काज और पूरा समय बच्चो के ऊपर ध्यान देने के कारण खुद के ऊपर ध्यान नही दे पाती जिसके कारण उनके मन मे नीरसता का भाव जागृत हो जाती है । यही नीरसता महिलाओ के व्यूटी हेल्थ और आत्मशक्ति तीनो को प्रभावित करती है जिसके कारण उन्हें जीवन की खुशियां कम लगने लगती है।नारीशक्ति की प्रतीक कविता ने आगे कहा कि इसी भागमभाग भरे जीवन मे भी खुद को सुंदर तंदरुस्त और आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए इसी विषय पर यह कार्यशाला आयोजित की जारी है।यह कार्यशाला पूर्ण रूप से निःशुल्क है।कविता अग्रवाल ने शहर की सभी महिलाओ से इस निशुल्क कार्यशाला मे शामिल होकर इसका लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।यह कार्यक्रम 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे से होटल अंश में आयोजित है।