मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बोले “बम बम” कांवड़ यात्रा में हुए शामिल |

0
5

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हफ्ते में एक दिन बुधवार को जन-चौपाल लगाकर आम लोगों से मिलते है |  इसमें प्रदेश भर से आने वाले लोगों के साथ जन-प्रतिनिधि भी होते हैं | और लोगो की समस्याएं सुनते है और उसकी निराकरण की कोशिश करते हैं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब इसी तर्ज पर हर सप्ताह सांसद व विधायक से मिलेंगे । इसके लिए मुख्यमंत्री ने मगलवार का दिन तय किया है और यह मुलाकात दिन में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हो सकेगी । तय दिन पर तय वक्त के दौरान मुख्यमंत्री विधायक और सांसदों से मिलेंगे और उनके सुझाव और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा देंगे | इसके लिए मय भी निर्धारित किया गया है । मुख्यमंत्री के इस निर्णय का विधायकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है । उनका कहना है कि इससे सबके कीमती समय की बचत होगी और मुलाकात होने की एक निश्चितता रहेगी । जिससे कार्यों को गति मिलेगी और सत्ता संगठन से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों के बीच संचार बना रहेगा ।

मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा में हुए शामिल ,किया जलाभिषेक 

आज सावन के आखिरी सोमवार है , सुबह से “भक्तों” की भारी भीड भगवान “शिव” की आराधना के लिए शिव मंदिरों में लगी हुई  है | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावन सोमवार के अवसर पर भीमसेन भवन में आयोजित कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे । बता दें कि आज सावन सोमवार के पावन अवसर पर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । लोग सुबह से ही भगवान शिव की पूजा और अभिषेक में लगे हुए हैं । वहीं कई जगहों में कॉवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  इस यात्रा में हजारों की संख्या में कांवरियां शामिल हुए।