उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | रायगढ़ जिले की सांसद व भाजपा के नेता ने जिले के विकास के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आगे आने के लिए कहा है । उन्होंने बताया कि पूरे जिले में हाईवे के काम रूक चुके हैं और इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए कि तत्काल ठेकेदारों से मिलकर रूके हुए कामों को शुरू करवाएं | चूंकि केन्द्र ने अपना काम कर दिया है और ऐसे में अब राज्य सरकार की बारी है कि आदिवासी अंचलों को जोडऩे के लिए सड़कों के अधूरे काम को पूरा करें और जनता को आवागमन में असुविधा न हो ।
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रायगढ़ में रेलवे टर्मिनल की मांग पूरी करने के लिए संसद में आवाज उठाई जाएगी पर इसके लिए राज्य सरकार को भी पहल करनी चाहिए । चूंकि टर्मिनल के लिए जमीन राज्य सरकार की पहल पर मिलेगी । जशपुर जिले के नागलोक में होने वाले मौतों के आंकडो पर भी उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा पिछले कुछ सालों में आंकडे बदले हैं और धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आने से सांप काटने के चलते मौतों का आंकडा कम हुआ है । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ व जशपुर जिले में विकास के लिए जो भी संभव हो सकेगा वो बकायदा केन्द्र से लेकर राज्य सरकार में पहल करती रहेंगी ।