Abdullah Azam Khan News: सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान दोषसिद्धि के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. कोर्ट उनकी तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. खबर के मुताबिक, शुक्रवार (20 अप्रैल) को मामले की सुनवाई होगी. अब्दुल्ला आजम ने याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. दरअसल, 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने और 2 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित कर दिया था. मुरादाबाद की एक स्पेशल कोर्ट ने फरवरी 2023 में 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी. अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक बने थे.
मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) नितिन गुप्ता ने बताया था कि जांच के दौरान पुलिस से हुए विवाद में आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट की न्यायाधीश स्मिता गोस्वामी ने सोमवार को आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा सुनायी थी और उनपर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.