MP News : सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी दास का निधन, अगले साल अयोध्या में करवाने वाले थे 9009 कुंडीय यज्ञ

0
14

नरसिंहपुरः MP News : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में हुए कार एक्सीडेंट में संत कनक बिहारी दास महाराज का निधन हो गया। सुआतला थाना के बरमान चौकी के पास सगरी में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे ये हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार संत कनक बिहारी दास बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। उनकी कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आई और उनका मौके पर ही निधन हो गया।

बता दें कि महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख का चेक समर्पित किया था।