मुठभेड़ में जब आमने-सामने हुए पुलिसवाला भाई और नक्सली बहन |

0
4

सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है जब एक सिपाही भाई ने नक्सली कैंप पर हमला बोला तो वहां उसकी नक्सली बहन भी बन्दूक थामे उसके सामने आ गई | सुनने में यह वाकया आपको फ़िल्मी जरूर लगेगी ,लेकिन भाई-बहन के इस तरह एक दूसरे से टकराने की घटना हकीकत है |

दरअसल, हुआ यूँ कि सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों की जमावड़ा की सुचना मुखबिर से मिली थी | जिसके बाद सुकमा जिले के बालेंगटोंग के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सल कैंप पर धावा बोला | नक्सलियों की तरफ से मोर्चा संभाले महिला नक्सली वेट्टी कन्नी खड़ी थी तो दूसरी ओर सुरक्षा बलों की तरफ से उसका भाई वेट्टी रामा खड़ा था | बहन को देख एकबार रामा सहम गया लेकिन अगले ही पल दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं | मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हो गई | कन्नी वहां से निकल कर भागने में कामयाब हो गई | इस मुठभेड़ में DRG के 140 जवानों की टीम ने नक्सली कैंप को घेरा था |

वेट्टी रामा और वेट्टी कन्नी दोनों भाई बहन हैं | दोनों एक समय पर कुख्यात नक्सली हुआ करते थे | लेकिन वेट्टी रामा ने पिछले साल सुकमा में सरेंडर कर दिया था और उसे सुकमा पुलिस ने गोपनीय सैनिक बनाया | रामा ने सरेंडर करने से पूर्व कन्नी को भी मुख्यधारा में लौटने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया था | रामा का कहना है कि अगली बार यदि बहन कन्नी से आमना-सामना हुआ तो बिना कुछ सोचे उस पर गोली चलाकर ढेर कर देगा |