तीन इनामी नक्सली समेत सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण |

0
2

सुकमा |  पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस के सामने एक- एक लाख के तीन इनामी समेत सात नक्सलियों ने सरेंडर किया है ।  सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक प्लाटून सदस्य भी शामिल है । दो नक्सलियों पर एक-एक लाख का ईनाम था | इनमें एक बारूद सप्लायर भी शामिल है |  सरेंडर नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर 19 नग यानी 35 किलो जिलेटिन रोड़ बरामद किया गया है |  एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टी है ।

उधर दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को सफलता हाथ लगी है |  नक्सलियों के लिए रेकी और मुखबिरी का काम कर रहे मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय चेतना नाट्य मण्डली का सदस्य 23 वर्षीय मुचाकी लिंगा को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने अनुसार मुचाकी कुआकोण्डा के साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के लिए दैनिक उपयोग की सामाग्री खरीदने व पुलिस की रैकी करने आया था |  जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए मिली. कुआकोण्डा पुलिस और 111वीं बटालियन केरिपुबल के बी कंपनी कुआकोण्डा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर पकड़ा गया |