VIDEO : रायपुर में दिखा देशभक्ति का जज्बा ,विश्व रकोर्ड बनाने निकली पंद्रह किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा |

0
3

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज सुबह से देश भक्ति के रंग में रंगी एक और नया कीर्तिमान मानने की तैयारी 15 किलोमीटर लंबा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई है  |  इस तिरंगा यात्रा में करीब 8 हजार लोग मानव श्रृंखला बनाकर शामिल है |  यह यात्रा आमापारा चौक से निकल गई है और साइंस कॉलेज मैदान तक पहुंचेगा |  जवान, बच्चे, बुजुर्ग, युवा देशभक्ति के गानों में लोग झूमते सड़क यात्रा कर रहे हैं |  इस तिरंगा यात्रा का मकसद विश्व रिकॉर्ड बनाने का है |  इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व सीएम अजीत जोगी शामिल होंगे | 


वसुधैव कुटुंबकम फांउडेशन द्वारा आयोजित ‘मेरी जान तिरंगा’ है कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे और पारंपरिक वेषभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम इस 15 किलोमीटर लंबी यात्रा के माहौल को रोचक बना रहे हैं । छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है । जिसके सफल होने पर छत्तीसगढ़ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा देगा । फाउंडेशन के सदस्यों का दावा है, कि ये अब तक के इतिहास में भारत का सबसे लंबा तिरंगा होगा । समारोह के लिए विशाल मंच भी तैयार किया गया है। तिरंगा यात्रा की शुरूआत हो चुकी है, इस यात्रा में बच्चे, बूढ़े, जवान से लेकर दिव्यांग तक शामिल है ।

https://youtu.be/NnSPPtnLRNs



बताया जा रहा है कि करीब 18 कारीगरों की दिन-रात मेहनत से तैयार किया सबसे लंबा तिरंगा में 1100 किलो कपड़ा लगा है । राजधानी रायपुर में आज फहरेगा । पूरे जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है । CRPF 211वी बटालियन के जवानों ने कहा कि यह बड़ी गर्व की बात है |  छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर जो 15 किलो मीटर लंबा झंडा लहराया जा रहा है |  इससे जनता और फोर्स में बड़ी खुशी की लहर है |  देशभक्ति का जज्बा हर जवान के अंदर भरा रहता है |  इसमें जवान अगर शामिल नहीं होगा तो तिरंगा अच्छा नहीं लगेगा, जितना आज लग रहा है. इसलिए हर जवान तन मन से इसमें लगा हुआ |