PM Mudra Loan Yojana: क्या आप भी लेना चाहते हैं लोन, जानिए कैसे मिलेगा पीएम मुद्रा योजना से कर्ज?

0
9

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: क्या आप भी लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू हुए आठ साल हो चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी। आठ साल में सरकार ने पीएम मुद्रा लोन के तहत 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को 23.2 लाख करोड़ की राशि बांटी है।

लोन कुल तीन कैटेगरी में मिलता है- PM Mudra Yojana loan details
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पहली श्रेणी शिशु है। इसके तहत लोगों को 50 हजार रुपए का गारंटी मुक्त कर्ज मिलता है।

वहीं दूसरी श्रेणी किशोर है, जिसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है।

PM Mudra Loan Yojana Full Detail News

  • वहीं तीसरी कैटेगरी है तरुण, जिसके तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
  • भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 40.82 करोड़ लोगों द्वारा दिए गए ऋण में से 33.54 करोड़ ऋण शिशु श्रेणी के हैं।
  • वहीं किशोर श्रेणी में 5.89 करोड़ और तरुण श्रेणी में 81 लाख लोगों को कर्ज दिया गया है.

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • पीएम मुद्रा लोन के लिए आपको आईडी प्रूफ के तौर पर जरूरी दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस का प्रूफ देने के लिए बिजनेस सर्टिफिकेट और बिजनेस एड्रेस की जरूरत होगी।
  • इसके साथ ही आपको कम से कम दो पासपोर्ट की भी जरूरत होगी।
  • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आप Mudra.org.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके अलावा आप किसी सरकारी या निजी बैंक में जाकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।