पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का राज्य सरकार पर हमला ,कहा राज्य वित्तीय कुप्रबंधन का हुआ शिकार |

0
8

रायपुर | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने GDP  की रैंक के आधार पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये राज्य वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार हो गया है । इस सरकार को विकास की चिंता नही है । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि GDP रिपोर्ट में छतीसगढ़ 18वें पायदान पर पहुंच गया है । साफ है कि छग देश के अन्य राज्यों से पीछे चला गया है । इसका मतलब है कि प्रदेश का ग्रोथ गिर गया है । जिसके कारण छत्तीसगढ़ की इकोनॉमी में असर पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि हम जीडीपी में कहां थे और कहां आ गए ।

विकास दर की धीमी पड़ी रफ्तार पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से पीछे चला गया है |  इसका मतलब ग्रोथ गिरा हुआ है |  सबसे बड़ा इफेक्ट होता है जब पावर सेक्टर में हमने छूट दी थी |  उसको समाप्त कर दिया |  स्टील क्षेत्र में 30% प्रोडक्शन कम हो गया. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ जाती है | परिवहन शुल्क ज्यादा लिया जाता है |  बता दें कि इसके पहले भी डॅा रमन सिंह वित्तीय प्रबंधन को लेकर कई बार हमलावर हो चुके हैं । इसके पहले उन्होने कहा था कि सरकार कर्ज लेकर कर्ज के पैसे चुका रही है ।


 वहीं धारा 370 पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर डॉ रमन सिंह  ने कहा कि धारा 370 इस देश की अस्मिता को कम कर रहा था, भूपेश बघेल इससे असहमत हो सकते हैं । लेकिन भूपेश बघेल की असहमति के साथ छग के बाकी लोग नहीं है ।