रायपुर | भारत एक नए कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहा हैं, दुनियां के 193 देशों में जो काम आज तक नहीं हो पाया वो भारत में होने जा रहा हैं | राजधानी में कल निकलेगी विश्व की सबसे लंबी 15 किमी लंबा तिरंगा यात्रा, 40 शहीद परिवारों का होगा सम्मान आगामी 11 अगस्त को सुबह सुबह अदभुत नाजारा देखने को मिलने वाला है । जिसमें लगभग 8 से 10 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद हैं | “मेरी जान तिरंगा है ” नाम से आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की छात्र-छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला बनाते हुए विश्व की सबसे लंबी 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा करेंगे ।
इस आयोजन का विशिष्ट आकर्षण यह भी होगा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बधेल, प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी और प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री रमन सिंग एक साथ एक स्टेज में शामिल होंगे | जिससे यह स्पष्ट पता चलता हैं कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष का ना होकर आम लोगों का आयोजन होगा | वसुधैव कुटुबंकम फांउडेशन और समस्त शहीद परिवार एवं सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे आमापारा से बंगाली समुदाया द्वारा आयोजित धुनची आरती के बाद शुरू होगी । यात्रा की शुरुआत 10 दिव्यांग बच्चों द्वारा व्हील चेयर से तिरंगा मार्च पास्ट से होगी | साथ ही 2000 बच्चों द्वारा दिल्ली इंडिया गेट के तर्ज पर विभिन्न प्रकार की झांकिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाग मिशाइल एवं चंद्रयान-2 प्रदर्शन किया जाएगा । यात्रा में पुलिस बैण्ड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा । इन सांस्कृतिक एवं झांकियों के दौरान भोजपुरी व हिन्दी भाषी संगठन द्वारा देशभक्ति गीत होगा । तिरंगा यात्रा की शुरूआत 51 पंडितों द्वारा मंत्रोपचारण के उपरांत किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश और विदेश सहित सभी समाज के लोग शामिल हो रहे है । यह आयोजन पूर्णतः गैर राजनीतिक है, इस वजह से सभी पार्टी सभी धर्म के लोग यहां मौजूद रहेंगे, साथ ही कार्यक्रम में वीर जवानों को सम्मानित भी किया जायेगा । रैली समाप्ति का समापन सांईस कॉलेज ग्राउंड में होगा । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 40 शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा ।
बता दें इससे पहले इंदौर में 12 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था उससे पहले मथुरा में 10 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा चुका है ।