दिल्ली | बढ़ते प्रदूषण को रोकने में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट कारगर साबित हो सकता है | मोदी सरकार देश के 64 शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी है | सरकार ने 5,595 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारने की मंजूरी दी है | इन बसों को शहरों के बीच और टाउन के अंदर चलाया जाएगा | नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत के ट्विटर हैंडल से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, जिन शहरों को इलेक्ट्रिक बसों के लिए चुना गया है ,उनमे रायपुर भी शामिल है |
जिन शहरों को इलेक्ट्रिक बसों के लिए चुना गया है उनमें आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में 100, विजयवाड़ा, अमरावती, तिरुपति और ककीनाडा में 50-50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी | वहीं, असम में 100 बसें और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 50 बसें चलाई जाएंगी | रायपुर को इन बसों की सौगात देने के पीछे माना जा रहा है कि मोदी सरकार के एजेंडे में रायपुर भी शामिल है |