Hawara Stone Pelting: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन शुरू हुआ बवाल थम नहीं रहा है. शुक्रवार (31 मार्च) को एक बार फिर हिंसा शुरू हो गई. हावड़ा के शिवपुर में पथराव हुआ है. इसके पहले गुरुवार को हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया था. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. शुक्रवार दोपहर 1.15 मिनट पर पत्थरबाजी शुरू हो गई.
कैसे शुरू हुई पत्थरबाजी?
पीछे से एक हुजूम आया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. भीड़ का निशाना एक घर के ऊपर था. इस दौरान वहां दुकानों के सामान भी तोड़ डाले गए. खास बात ये थी कि जब हिंसक भीड़ ये सब कर रही थी तो पुलिस वहां मौजूद थी. हिंसा की ये वारदात पुलिस की मौजूदगी में हो रही थी. ऐसे में सवाल प्रशासन पर उठता है कि आखिर एक दिन पहले हिंसा के बाद पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए, जिसके चलते दूसरे दिन भी हिंसा शुरू हो गई.