उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था “लायनेस क्लब मिडटाउन” रायगढ़ ने सेवा कार्य का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए केवड़ाबाड़ी के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत बच्चो को शिक्षण सामाग्री प्रदान करते हुए बच्चो के साथ जमकर खुशियां बाटी ।
आज लायनेस क्लब के पदाधिकारी एकता मोड़ा,अन्नू अग्रवाल फैसन पार्क,निर्मला बेरीबाल के विशेष सहयोग से स्कूल के सभी बच्चो को कॉपी,पेन,पेंसिल,रबर, स्कूल बैग और अन्य पठन पाठन सामाग्री का वितरण किया गया । साथ ही क्लब की कोषाध्यक्ष एकता मोड़ा के बेटे के जन्मदिवस के अवसर पर सभी बच्चो को जलपान भी वितरण किया गया । क्लब की ऊर्जावान अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने अपने सदस्यों के इस सेवा कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे सेवाकार्यो की निरंतरता से समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों द्वारा भी सेवाभावना जागृत होती है | जिसका प्रत्यक्ष लाभ जरूरतमंद को मिलता है ।कविता अग्रवाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसी संस्था का प्रतिनिधित्व कर रही हूं जिसमे सभी सम्मानित सदस्य बहनों के मन मे सेवा भावना कूट कूट कर भरी है ।
लायनेस क्लब के सभी सदस्यों को अकस्मात अपने बीच पाकर स्कूली बच्चो के चहेरे में भी मुस्कान आ गई | लायनेस टीम से उपहार और अन्य सामाग्री पाकर बच्चो की खुशी देखते बन रही थी । आज के इस कार्यक्रम में लता अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,कुसुम बेरीबाल,मंजू बिजिनिया,आशा बेरीबाल,पूजा बेरीबाल,सुमन अग्रवाल,ऋतु अग्रवाल,मस्कान सलूजा,ममता कमल अग्रवाल,कमलेश,अन्नू गोयल,रानू मित्तल,सरोज,एकता मोड़ा,कविता उपस्थित रही ।



