MP News : शिक्षा के मंदिर में शराब और कंडोम, मुरैना के इस स्कूल का बाल आयोग ने किया निरीक्षण, क्लास रूम से अटैच मिले कमरे

0
19

मुरैना। MP News : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सेंट मैरी स्कूल का बाल संरक्षण आयोग दल ने निरीक्षण किया है। शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। संयुक्त दल को निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिली है। विद्यालय परिसर में शराब सहित कंडोम का पैकेट बरामद किए गये है। क्लास रूम से अटैच मिले कमरों में आपत्तिजनक सामग्री थी।

बाल आयोग की सदस्य ने कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए सूचना दी है। शनिवार की सुबह से ही निरीक्षण हो रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह विद्यालय मुरैना के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 ग्वालियर रोड पर संचालित है। विगत 25 वर्षों से निरंतर संचालित है। फिलहाल सभी विभाग जांच कर रहें हैं।

मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने बताया कि जनरल निरीक्षण करने के लिए आए थे। कैंपर को सभी लोगों ने निरीक्षण किया, इसमें शिक्षा विभाग और बाल विभाग भी साथ में था। बिल्डिंग रेजीडेंसियल बना हुआ है, इसके साथ ही यहां अधिक मात्रा में शराब मिली है। जबकि स्कूल कैंपस में शराब की अनुमति नहीं है, वहीं कंडोम भी मिला है। आबकारी विभाग की ओर से FIR दर्ज होगी, कलेक्टर साहब को लिखके जाऊंगी, आगे कलेक्टर और विभाग कार्रवाई करेगा।