MP News : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 1 अप्रैल से मिलेगा 25 फीसदी ज्यादा वेतन, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

0
9

भोपाल : MP News : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन में सरकार ने बढ़ोतरी करते हुए उनके वर्तमान मासिक वेतन की 25 % की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। राज्य स्तरीय श्रम सलाहकार मंडल की बैठक में हुए फैसले का लाभ कर्मचारियों को आगामी 1 अप्रैल से मिलेगा। कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर ख़ुशी जताई है, इस निर्णय से कर्मचारियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि लंबे समय महंगाई को देखते हुए वेतन वृद्धि की मांग की थी। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर दैनिक वेतन कर्मचारी संगठनों ने कई आंदोलन भी किये है। सूत्रों के मुताबिक कुशल श्रमिकों का वेतन 9 हजार 653 रुपए से बढ़कर 12 हजार 12 रुपये मिलेगा। अर्ध कुशल श्रमिकों का वेतन 9 हजार 445 से बढ़कर 11 हजार 752 और अकुशल श्रमिकों का वेतन 9 हजार 233 रुपए से बढ़कर 11 हजार 466 रुपये मिलेगा।