बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले की जांच कर रही NIA के खिलाफ हमले में शहीद आरक्षक के भाई झुमर क्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है । याचिका में कहा गया कि विधायक मंडावी हत्याकांड की छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर रही थी । लगभग जांच पूरी हो गई है , ऐसी स्थिति में NIA द्वारा जांच करना संविधान के खिलाफ है ।
याचिकाकर्ता की तरफ से पक्ष रखते हुए राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि NIA द्वारा मामले की जांच करना संघीय ढ़ांचे के खिलाफ है । उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां भी विवेचना शब्द आएगा जांच राज्य की पुलिस करेगी । हाईकोर्ट ने NIA , केंद्र सरकार व राज्य शासन को नोटिस जारी कर महीने भर में जवाब मांगा है । अब अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी ।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले पर IED ब्लास्ट कर दिया था | इस घटना में उनकी मौत हो गई थी | इस नक्सली हमले में भीमा मंडावी के साथ ही चार जवान भी शहीद हो गए थे ।