
डीजी अमरनाथ उपाध्याय के पिता एनके उपाध्याय का निधन आज सुबह 88 वर्ष की आयु में हो गया । एएन उपाध्याय ने सेना को सेवाएँ दीं । उनका अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में आज शाम को किया जाएगा । उनके पिता एनके उपाध्याय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, दो महीने वो अस्पताल में भर्ती रहे थे । दिवंगत एनके उपाध्याय अपने पीछे डीजी एएन उपाध्याय सहित 2 पुत्र और 2 पुत्रियां छोड़ गये हैं ।
गौरतलब है 1985 बैच के आईपीएस एएन उपाध्याय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं । आईपीएस एएन उपाध्याय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में लंबे समय तक डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी | वो 2014 ंमें डीजीपी बने थें । लेकिन नई सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटाकर उन्हें हाउसिंग की जिम्मेदारी दी थी | पूर्व डीजीपी के पिता के निधन की खबर सुनते हुए शोक संवेदना देने कई अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे । शाम 4 बजे देवेंद्र नगर मुक्तिधाम के लिए उनकी शवयात्रा निकलेगी ।