‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर पुलिस को दिया चकमा, भेष बदल कर फरार होने का सामने आया CCTV फुटेज

0
6

पंजाब। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले 4 दिनों से पंजाब पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। कट्टरपंथी सिख उपदेशक और अमृतपाल सिंह ने शनिवार को कम से कम 45 मिनट गुरुद्वारे में बिताया। मीडिया रिपोर्ट में गुरुद्वारे के उपदेशक और उनकी पत्नी के हवाले से यह दावा किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह दोपहर करीब 1 बजे गुरुद्वारे पहुंचा और दोपहर 1.45 बजे वहां से चला गया। शाम 4 बजे तक ग्रंथी और उनके परिवार के सदस्य को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस उनका पीछा कर रही है।

सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि अमृतपाल सिंह ब्रेजा से उतरता है और अपने कपड़े और पगड़ी बदलता है। इसके बाद बाइक पर फरार हो जाता है। पंजाब में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं और उसके खिलाफ 4 दिन से ऑपरेशन चल रहा है।