कोंडागांव | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसरपर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार की बागडोर संभालन के साथ हमने कहा था कि सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतेंगे और आदिवासी अंचलों में ऐसे काम करेंगे जिससे उनकी जिंदगी सरल हो । वह सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों भागीदारी निभाते हुए राज्य और राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मान के साथ अपने को जोर सकें । मुझे खुशी है कि हम कम समय में ठोस मुकाम पर पहुंचे हैं । हमने आदिवासियों की आशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरू कर दिया है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी दिवस के मौके पर कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने 150 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभाजनों को आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा है । कोंडागांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान आदिवासी परंपरा के अनुरूप तीर धनुष व सफेद पगड़ी पहना कर उनका अभिवादन किया गया । कार्यक्रम में पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अमरजीत भगत सांसद दीपक बैज भी मंच पर मौजूद रहे ।
