Opposition Leadership: ‘राहुल गांधी के नेतृत्व को नहीं करेगा कोई स्वीकार’ बीजेपी सांसद ने क्यों कही ये बात, बोले- देश के दुश्मन…

0
9

Opposition Leadership: विपक्ष के सियासी दलों के बीच एकजुटता के लिए की जा रही कोशिशें अभी से दम तोड़ती नजर आ रही हैं. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सोमवार (20 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को कोई स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं.

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं और उनका साथ देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तो संसद सदस्यता भी रद्द कर देनी चाहिए. बता दें कि ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस सांसद राहुल पर हमलावर है. बीते कुछ दिनों से रोजाना बीजेपी के बड़े नेता उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय की बैठक में राहुल की सफाई
इससे पहले बीती 18 मार्च को राहुल गांधी ने भारत की G20 अध्यक्षता पर विदेश मंत्रालय की एक बैठक के दौरान राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने बयानों पर सफाई देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनका बयान एक व्यक्ति को लेकर था. सरकार या देश को लेकर नहीं था. हालांकि, इस बैठक में अपने बयान पर सफाई देने को लेकर बीजेपी सांसदों ने उन पर सवाल खड़े किए.

‘राहुल गांधी बने रहे विपक्ष के नेता तो पीएम मोदी को हराना…’
वहीं, टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 19 मार्च को कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से यूके में दिए गए बयानों का मुद्दा बनाकर बीजेपी संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है और उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता.

टीएमसी सांसद अबु ताहिर ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का हीरो बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने हितों की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है, ताकि अन्य विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सकें.