अभिनेता Deepak Tijori के साथ 2.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, इस फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ FIR

0
17

मुंबई : Mumbai News : 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई हैं। दीपक का दावा हैं की उनके साथ 2.6 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। इसके खिलाफ उन्होंने मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं। पुलिस ने दीपक तिजोरी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

दीपक तिजोरी ने डाइरेक्टर मोहन नडार पर इस फ्रॉड का आरोप मढ़ा है। एक्टर ने पुलिस को बताया कि नादार ने लंदन में शूट लोकेशन के लिए इस्तेमाल करने के बहाने उनसे पैसे लिए जिसे उन्होंने अब तक नहीं लौटाया है। अंबोली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने आरोप लगाया कि साल 2019 में टिप्सी नाम की फिल्म के लिए उन्होंने और नादर ने एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। नादर ने उस दौरान एक्टर से पैसे लिए थे जिसे वापस मांगने पर उन्होंने एक्टर को एक के बाद एक चेक तो दिए लेकिन वो बाउंस हो गए। एक्टर के मुताबिक, उनका दिया पैसा अब तक नादर की तरफ से नहीं लौटाया गया है। वहीं, अब पुलिस एक्टर के बयान पर जांच कर रही है।