जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, लेकिन अभी राज्य में एक अजीब-सा सन्नाटा पसरा है | राज्य में धारा 144 लागू है और हर ओर सुरक्षाबल तैनात हैं | इस बीच आज जम्मू क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज दोबारा खुले हैं | अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू के सांबा से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जो हालात सामान्य होने की ओर इशारा करती हैं | सांबा में स्कूल खुल गए हैं और बच्चे एक बार फिर बस्ता उठाकर पढ़ने को निकले हैं | गुरुवार को ही प्रशासन ने फैसला किया था कि जम्मू के उधमपुर और सांबा में सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को शुक्रवार से खोला जाएगा | ये सभी स्कूल इस हफ्ते बंद रहे थे |
