नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने 2 नक्सल सहयोगियों को किया गिरफ्तार |

0
11

जगदलपुर /  पुलिस ने दो नक्सली सहयोगियों को जिंदा कारतूस एवं विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक नक्सली डीकेएमएस मद्देड़ क्षेत्र का अध्यक्ष बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो नग काले रंग का बैग, 5 नग 12 बोर कारतूस, 3 नग इंसास कारतूस, 3 नग एके 47 के कारतूस, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, 25 नग डेटोनेटर, 4 नग बारूद स्टीक, पांच लाख रुपये नगदी सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है।उक्त आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा, सहित अन्य धाराओं के विरुद्ध कार्यवाई की गई है।  बस्तर पुलिस अधीक्षक  डी श्रवण ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुराना सेल्स टैक्स नाका केशलूर से दो आरोपियों मंडरा नागेश व भावेश राव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उम्मीद है कि इनसे मिल रही जानकारी के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य नक्सली भी जल्द पकड़े जा सकते हैं।पुलिस ने बताया कि दोनों शहर में रहकर नक्सल नेटवर्क को मजबूत करने और उनके लिए असला बारूद की आपूर्ति का काम करते थे।