Saturday, September 21, 2024
HomeNEWSशराब से गाय बचाने की कयावद! हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू...

शराब से गाय बचाने की कयावद! हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हर बोतल पर लगाया Cow Tax

शिमला.Cow Tax: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 53,413 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में गौ संरक्षण के लिए शराब पर Cow Cess लगाया गया है. सरकार का मानना है कि शराब की हर बोतल पर 10 रुपये के टैक्स से 100 करोड़ की आमदनी होगी, जिससे गायों का संरक्षण किया जा सकता है.

बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी ‘गाय उपकर’ वसूल किया जाता है. इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है. उन्होंने कहा कि 10 रुपये का कर बोतल की हर साइज पर लागू होगा. इसके अलावा सरकार ने बजट में कई विभागों में रिक्त पड़े 30000 हजार पदों को भरने का भी ऐलान किया है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img