Friday, September 20, 2024
HomeNationalLoudspeaker On Mosque: रमजान में नहीं सुन पाएंगे अजान! मस्जिदों में लाउडस्पीकर...

Loudspeaker On Mosque: रमजान में नहीं सुन पाएंगे अजान! मस्जिदों में लाउडस्पीकर हुए बैन, अरब के फैसले पर भड़के भारत के मुस्लिम धर्मगुरू

Loudspeaker On Mosque: सऊदी अरब ने 22 मार्च से शुरू हो रहे रमजान को लेकर कई गाइडलाइंस जारी की हैं. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब सऊदी में मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से बैन रहेगा और अजान का लाइव प्रसारण भी नहीं होगा. हालांकि, सऊदी सरकार के इस फैसले पर दुनियाभर के मुस्लिम धर्म गुरु नाराज हैं. अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सऊदी सरकार के फैसले को नाजायाज ठहराते हुए कहा कि “जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है उसे नहीं रोकना चाहिए और जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, वहां उसकी जरूरत नहीं है.” मौलाना रजवी ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही यहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है, हिंदुस्तान में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.

‘…वो अपना फैसला वापिस लें’
उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान में कुछ दिन पहले हाई कोर्ट के ऑर्डर पर लाउडस्पीकर की आवाज धीरे कई गई थी, लेकिन रोक नहीं लगाई गई… सऊदी हुकूमत के फैसले से सारी दुनिया को मायूसियत हुई है. उनसे अनुरोध है की वो अपना फैसला वापिस लें.”

लाउडस्पीकर-फोटोग्राफी बैन
बता दें कि रमजान के मद्देनजर सऊदी अरब की सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं. इस्लामी मामलों के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल अजीज अल-अलशेख ने 10-सूत्री लिस्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि नमाज के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बैन रहेगा और फोटोग्राफी भी नहीं होगी. इसी के साथ कहा गया है कि मस्जिदों में इफ्तार भी नहीं की जाएगी. इफ्तार के लिए चंदा इकट्ठा करन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मस्जिदों में बच्चों की एंट्री बंद
सऊदी सरकार ने नए निर्देशों में बच्चों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की हैं. अब अजान के वक्त बच्चों को मस्जिदों में नहीं जाने दिया जाएगा. सरकार ने लोगों से कहा है कि वो अपने बच्चों को मस्जिद लेकर न आएं. सरकार ने कहा है कि बच्च मस्जिद में लोगों को परेशान करते हैं और इससे लोगों की इबादत में खलल पड़ता है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img