Friday, September 20, 2024
HomeNationalRakesh Tikait और उनके पूरे परिवार को मिली बम से उड़ाने की...

Rakesh Tikait और उनके पूरे परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

मुजफ्फरनगर: एक अज्ञात व्यक्ति ने किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भौरा कलां थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी है कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा। राकेश और नरेश टिकैत भाई हैं।

एसएचओ ने कहा, ‘हम फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।’ राकेश टिकैत उन किसान नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था। ये कानून अब निरस्त किये जा चुके हैं।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img