Holi 2023 : पानी में गिर गया है स्मार्टफोन तो ना हों परेशान, इस ट्रिक से करें मोबाइल ठीक

0
7

Holi 2023 : रंगों का त्योहार होली हमें जितना प्रिय है उससे कई ज्यादा शायद हमें अपना मोबाइल फोन भी प्यारा है। आजकल लोग फोन के आदी हो गए हैं इसलिए इसे कहीं रखकर चले जाना इतना आसान नहीं है। ऐसे में होली के अवसर पर फोन को साथ ले जाएं या ना ले जाएं ये भी हमारे लिए एक बड़ी समस्या है। इन टिप्स को अपनाने के बाद भी गलती से आपका फोन पानी में गिर गया है तो अब परेशान न हो। स्मार्टफोन की ये टिप्स आपके बड़ी काम आ सकती है। तो जानिए पानी में फोन गिरने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

Holi 2023 Smartphone Tips in Hindi
फोन को ना छेड़ें- अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो उसे स्विच ऑन या ऑफ करने जैसी गलती ना करें। ऐसा करने पर आपका फोन अंदर से डैमेज हो सकता है।

हीटर का ना करें इस्तेमाल- पानी में फोन गिर जाने पर हेयर ड्रायर या फिर हीटर का यूज ना करें। हॉट एयर के ब्लो से फोन के नाजुक पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं। इसलिए फोन को खुद सुखने दें हीटर से सुखाने की कोशिश ना करें।

फोन को ना करें चार्ज- स्मार्टफोन जब पानी में गिर जाता है तो वो बंद भी हो सकता है। इसे ऑन करने के लिए आप फोन को चार्जर पर ना लगाएं। इसके अलावा कम से कम 24 घंटे से पहले तो चार्ज ना करें क्योंकि अंदर से पानी नहीं सुख पाता है और अगर आप चार्ज करते है तो इसे फटने या फिर अंदर के पार्ट्स के खराब होने का खतरा हो सकता है।

टिशू पेपर से वाइप करें- स्मार्टफोन पानी में गिरने पर सबसे पहले टिशू पेपर की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ करने की कोशिश करें। आपको पानी की बूंदे जहां-जहां नजर आ रही हैं वहां-वहां पर टिशू से पानी साफ कर लें।

चावल में करे स्टोर- स्मार्टफोन अगर पानी में गिर जाए तो इसका सबसे पहला आसान घरेलू उपाय चावल में स्टोर करना माना गया है। चावल पानी को अच्छी तरह से निकालने में मददगार होता है। घर में चावलों से भरा ड्रम या डिब्बा हो तो भिगे हुए फोन को उसमें 24 घंटे के लिए छोड़ दे। ये फोन का सारा पानी सौख लेता है और फिर आपका स्मार्टफोन आसानी से ऑन हो सकता है।