VIDEO : एटीएम में तोड़फोड कर कैश बॉक्स ले उड़े चोर , उर्दना-सर्किट हाउस रोड की घटना |

0
9

उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़। बीती रात शहर के सर्किट हाउस के सामने स्थित काम्पलेक्स के एटीएम को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। बैंक अधिकारियों के अनुसार उक्त एटीएम में लगभग 27 लाख कैश थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी सहित अन्य थानों के प्रभारी पहुंचकर मौके का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शहर में काफी तेज बारिश हो रही थी। इसी बारिश का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा उर्दना-सर्किट हाउस मार्ग में स्थित काम्पलेक्स में लगे एसबीआई के एटीएम को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। बताया जाता है कि उक्त एटीएम में 26 लाख 50 हजार रूपए कैश थे। आज सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, चक्रधर नगर थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना पश्चात हरेक बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल का कहना है कि यह घटना रात तकरीबन 2 बजे की आसपास की है। सुनसान स्थल देखकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। इस घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को दबोचने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

https://youtu.be/R4nkfD78V-s