नई दिल्ली। LPG Price Hike होली से पहले घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद लोगों को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का इजाफा कर दिया है। इस पर अब विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी बची कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है तो आप नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री के उस वादे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें साल में दो सिलेंडर फ्री में देने की बात कही थी।
सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता का तंज
सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है जिसमें वह सिलेंडर का दाम बढ़ने पर कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला था। ट्वीट शेयर कर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि कोई तो जनहित में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराओ भाई – मैडम गुम हो गई हैं। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब LPG सिलेंडर का दाम 400 रुपए से कम था, तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलेंडर का दाम 1,100 रुपए से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी?
आप ने ऐसे बोला हमला
कांग्रेस नेत्री नेट्टा डिसूजा ने लिखा है कि होली से पहले मोदी सरकार ने जो जनता को महंगाई का गिफ्ट दिया है क्या उसके ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी जी सड़कों पर उतरेंगी? महिलाओं को घर चलाने में हो रही परेशानी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सरकार से सवाल करेंगी? वहीं गृह मंत्री अमित शाह के होली दिवाली में सिलेंडर फ्री में देने के वादे का वीडियो शेयर कर आप नेता संजय सिंह ने लिखा है कि होली दिवाली पर मुफ़्त सिलेंडर का वादा। होली का तोहफ़ा सिलेंडर 50 रु और 350 रु महंगा। अब आप राष्ट्र निर्माण में महंगा सिलेंडर ख़रीदकर अपना योगदान दे सकते हैं।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि होली से पहले फूटा मोदी सरकार का महंगाई बम… आम आदमी के लिए कोई राहत की छतरी मयस्सर नहीं। LPG सिलेंडर,₹50 व कमर्शियल सिलेंडर ₹350 महंगा हुआ। शिवपाल यादव ने लिखा है कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार..। बता दें कि यही कारण है कि आज ट्विटर पर स्मृति ईरानी टॉप ट्रेंड करती रहीं।