भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया | 67 साल की सुषमा स्वराज को मंगलवार रात हार्ट अटैक आया था | सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के बड़े नेताओं ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी | अब सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा निकल रही है, अब से कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार होगा |
गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता लोधी रोड स्थित शवागृह पर सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा | केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी वहां पर मौजूद हैं |
