Manish Sisodia Latest Update: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज CBI के सामने पेश होंगे. शराब घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ होगी. मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है. इससे पहले भी मनीष सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ हो चुकी है. आज मनीष सिसोदिया CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 19 फरवरी को पेश होने का समन भेजा था. सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है इसलिए उन्होंने बजट की तैयारियों का हवाला देकर पिछली तारीख में पेश होने में असमर्थता जता दी थी. इसके बाद सीबीआई ने उन्हें आज की तारीख दी थी.
सिसोदिया ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
बता दें कि मनीष सियोदिया जांच में सहयोग करने की बात करते रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी आशंका जताई है कि एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. दरअसल इस मामले में दाखिल चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. चार्जशीट दाखिल होने के करीब 3 महीने बाद मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो रही है. आज की पूछताछ में CBI दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े सवालों के जवाब तलाशेगी. इसके अलावा शराब कारोबारियों से सिसोदिया के कथित संबंधों से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे. इस केस से जुड़े गवाहों के बयानों पर भी सिसोदिया का पक्ष जाना जाएगा.
सीबीआई ने सवालों की फेहरिस्त लंबी
जान लें कि सीबीआई इस मामले में पहले भी सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है. 17 अक्टूबर को CBI ने उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनके समर्थक सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. अब सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयान, ‘साउथ लॉबी’ के सदस्यों, राजनेताओं और शराब कारोबारियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है.
सिसोदिया पर हैं ये आरोप
आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ खास डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया और इन डीलर्स ने अपने मनमाफिक नीति बनवाने के लिए रिश्वत दी थी. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली का आबकारी विभाग भी है इसीलिए उन पर भी आरोप लग रहे हैं.