सुकमा में भारी बारिश , मानसून ने ढहाया कहर ।

0
5

सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है । दो दिनों से हो रही अनवरत बारिश से जनजीवन बुरी  तरह से प्रभावित हुआ है । कई इलाको में जलभराव की स्थिति बन गई है । सभी नदी-नाले एक बार फिर लबालब हो गये  है । ऐसे ही बारिश आने वाले दिनों भी जारी रही तो राज्य में बाढ़ के हालात बन जायेंगे । हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटो में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है ।


लगातार बारिश के चलते शबरी नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है । सड़कों में अब भी पानी भरा हुआ है । वहीं कई वाहन सड़क में पानी भरने से फंसे हुए हैं । कोन्टा में शबरी नदी खतरे के निशान को पर कर चुकी है । लगातार तेज बारिश से छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से संपर्क टूट गया है । कोन्टा भद्राचलम मार्ग पर पानी भर गया है । शबरी व गोदावरी नदी समेत सभी नदी-नाले उफान पर है । शबरी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है, वहीं, गोदावरी नदी का स्तर भी खतरे के करीब बताया जा रहा है ।