CG News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में वायरस ने मचाया हड़कंप, एक मिला पॉजिटिव, निकाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री…..

0
7
Health services staff members wearing protective gear look on as they wait to check passengers at the Hamid Karzai International Airport in Kabul on February 2, 2020. - Afghan health authorities are establishing isolation wards across the country ahead of a potential influx of coronavirus cases, an official said on February 2, as governments worldwide monitor the disease's spread. (Photo by WAKIL KOHSAR / AFP)

अंबिकापुर। CG News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वाइन फ्लू से ग्रसित कोरिया जिले का एक बुजुर्ग मरीज की एच1 एन1 पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बैकुंठपुर में लक्षणों के आधार पर बुजुर्ग की जांच के लिए 20 फरवरी को सैंपल लिया गया था, जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल जा रही
अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने बताया “मरीज को सांस लेने में तकलीफ है और बुखार भी है। ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत है। उसे 100 डिग्री से ज्यादा बुखार है। मरीज कहीं बाहर से घूमकर आया है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। मरीज का एक्स रे और दूसरी जांच कराई जा रही है।