Note Raining: ये तो गजब का घर है..जिसके ऊपर ‘नोटों की बारिश’ होती है, लोग पहुंच जाते हैं लूटने!

0
8

Raining Money Notes At House: बारिश के मौसम में पानी बरसता है तो लोग भीग जाते हैं और पानी से बचने के लिए घर के अंदर जाते हैं लेकिन सोचिए कि अचानक नोटों की बारिश होने लगे तो क्या होगा. शायद यही होगा कि इस दौरान लोग घर के अंदर नहीं भागेंगे, बल्कि नोटों को लूटने के लिए उसके नीचे पहुंच जाएंगे. कुछ ऐसा ही सीन हाल ही में एक घर से सामने आया है, जहां अचानक नोटों की बारिश होने लगी और लोग उसे लूटने के लिए बेचैन दिखे.

पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी
दरअसल, यह नजारा गुजरात के मेहसाणा से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहसाणा के एक गांव में पूर्व सरपंच के घर पर इस तरह नोटों की बारिश होती रहती है. यह बारिश प्राकृतिक तौर पर नहीं होती बल्कि तब होती है जब इस घर में कोई कार्यक्रम होता है. हाल ही में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी हुई. इस अवसर पर एक बार फिर नोटों की बारिश हुई और यह नोटों की बारिश खुद सरपंच ही करवाते हैं.

हजारों के भी नोट भी बरसाए
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सरपंच ने खुद घर की छत से 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की बारिश कर डाली. इतना ही नहीं इस दौरान हजारों के भी नोट भी बरसाए गए. बताया गयाकि करीम जादव और रसूल भाई गांव के निवासी हैं और पूर्व सरपंच भी हैं. रसूल के बेटे रजाक के निकाह के मौके पर दोनों भाईयों ने यह कारनामा किया है.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी वहां जब भी कोई कार्यक्रम हुआ तो नोटों की बारिश हुई है. और इस बार तो मौका और भी खास था क्योंकि दोनों भाइयों के बीच एक ही बेटा है. ऐसे में उनकी शादी की खुशी दुगनी कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा है कि कैसे पूरा परिवार घर की छत से नोटों की बारिश कर रहा है और नीचे लोग उसे लूटने के लिए अफरा-तफरी मचाए हुए हैं.