श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव की तैयारियां प्रारंभ , श्याम मंडल द्वारा इस वर्ष भी आकर्षक झांकियों का किया जाएगा प्रदर्शन

0
7

उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ में जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम व गरिमामयी रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है । इस महाउत्सव को देखने रायगढ़ जिला ही नहीं, बल्कि अन्य प्रान्तों से हजारों दर्शनार्थी यहां आते हैं । संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में नयनाभिराम झांकियां देखने पांच दिनों तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है । श्याम मंडल ने इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी है । श्याम बगीची में वाटरप्रूफ पंडाल लगाने के साथ ही झांकी बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है । 


 श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में 14 हजार वर्ग पुट के विशाल वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है । बारिश से बचने के लिए त्रिपालों से इस विशाल पंडाल को ढंकने का काम द्रुत गति से जारी है । समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ का जन्माष्टमी मेला प्रसिद्ध है ।  श्याम मंडल द्वारा यह आयोजन पिछले 23 वर्षो से किया जा रहा है । इस उत्सव में दर्शनार्थियों की संख्या प्रति वर्ष 5 लाख से भी अधिक होती है । इस वर्ष भी 22 अगस्त से 26 अगस्त तक झूला उत्सव मनाया जाएगा । भव्य पंडाल के अन्दर नयनाभिराम स्वचलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी । इन झाकियां के दर्शन मात्र से संजीदगियों का एहसास होने लगेगा । 

कोलकाता के मूर्तिकार दे रहे झांकियों को आकार

विशाल पंडाल के भीतर कोलकताा से आए 20 मूर्तिकारों की टीम महाभारत, रामायण व अनेक धार्मिक कथाओं पर आधारित मनोहारी, सुन्दर झांकियों का निर्माण कर रही है ।  श्रीअग्रवाल ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी के मेले में आयोजित इस झांकियों के दर्शन में छत्तीसगढ़ के लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित कई झांकियों का समावेश रहेगा । इसके पिछले वर्षो में मंडल को दर्शनार्थियों की भरपूर सराहना मिली थी जिसके परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष आकर्षक झांकियों के प्रदर्शन को लेकर श्याम मंडल प्रयासरत है । जन्माष्मी मेला 2019 की स्वचलित झांकियां अभूतपूर्व एवं श्रद्धालुओं के लिए यादगार साबित होगी ।