Friday, September 20, 2024
HomeNationalNobel Prize For Nirmala Sitharaman: न‍िर्मला सीतारमण की तारीफ में इस शख्‍स...

Nobel Prize For Nirmala Sitharaman: न‍िर्मला सीतारमण की तारीफ में इस शख्‍स ने कही ऐसी बात, सुनकर व‍ित्‍त मंत्री हो गईं खुश!

FM Nirmala Sitharaman: फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर न‍िर्मला सीतारमण को कठिन समय में इकोनॉमी को संभालने के लिये सराहा गया है. उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व चेयरमैन राजीव तलवार ने सुझाव दिया कि वह और उनकी टीम नोबेल पुरस्कार के लिये नॉम‍िनेट होने के ल‍िए पात्र हैं. उद्योग मंडल के पूर्व प्रमुख ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पूर्व प्रमुख बेन बर्नान्के की तरह देश की महिला वित्त मंत्री भी नोबेल पुरस्कार के लिये नामित होने के ल‍िए पात्र हैं. उन्होंने बजट बाद PHDCCI के साथ बैठक में यह बात कही.

सबसे अच्छी वित्त मंत्री होने का गौरव अर्जित किया
मीट‍िंग के दौरान उद्योगपतियों के साथ-साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पुराने और मौजूदा पदाधिकारी शामिल हुए. तलवार ने कहा, ‘हमारा मानना है कि पूर्व में आपने जो उपलब्धि हासिल की है, चाहे वह जीएसटी संग्रह बढ़ने की बात हो या 2019 में कंपनी टैक्‍स में कटौती का मामला, आपने न केवल पहली महिला वित्त मंत्री बल्कि संभवतः देश की सबसे अच्छी वित्त मंत्री होने का गौरव अर्जित किया है.’

भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
डीएलएफ ल‍िम‍िटेड के पूर्व सीईओ तलवार ने कहा क‍ि यद‍ि कोई यह कहने और सपने देखने की हिम्मत कर सकता है कि 2008 में जो कुछ हुआ उसके लिए बेन बर्नान्के को नोबेल पुरस्कार मिल सकता है. हमें लगता है कि भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, हमें कोई कारण नजर नहीं आता कि आपको और आपकी टीम को नोबेल पुरस्कार के लिये नामांकित क्यों नहीं किया जाना चाहिए.’

हालांकि, तलवार की बातों पर वित्त मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. पिछले साल, बर्नान्के को दो अन्य अमेरिकी अर्थशास्त्रियों डगलस डब्ल्यू. डायमंड और फिलिप एच. डायबविग के साथ बैंक विफलताओं के नतीजों में अपने शोध के लिये अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला था.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img