ड्रग विनाग ने की छापेमार कार्रवाई , 10 लीटर कांसन्ट्रेट ऑक्सीटोसिन केमिकल जब्त |

0
9

भिलाई / ड्रग विभाग की टीम ने अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन कैमिकल का कारोबार करने वाले का खुलासा किया | राजनांदगांव और दुर्ग की संयुक्त टीम ने रामनगर स्थित एक मकान में दबिश देकर सॉफ्टड्रिंक की बोतलों में 10 लीटर केमिकल बरामद किया। टीम ने केमिकल को जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। 

दरअसल, राजनांदगांव स्थित एक किराने पर छापे के दौरान टीम ने वहां से दो बोतल ऑक्सोटोसिन की बरामद की थी।पूछताछ में पता चला कि इसे भिलाई से विवेक गुप्ता सप्लाई करता है। इसके बाद टीम ने पुष्टि की और ट्रैप का आयोजन किया और एक बड़ा आर्डर विवेक गुप्ता को देने के लिए कहा गया। विवेक गुप्ता द्वारा माल सप्लाई की सहमति मिलने पर टीम ने भिलाई में रामनगर के सहस्त्र बाहु मार्ग स्थित उसके मकान पर छापा मारा।  वहां सॉफ्टड्रिंक की बोतल में ऑक्सीटोसिन केमिकल भरकर रखा जा रहा था। ड्रग विभाग की टीम ने 8 लीटर केमिकल समेत 9.5 लीटर ऑक्सीटोसिन को तैयार करने का सामाग्री जब्त की है। 

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन लिक्विड लोगो के सेवन करने से बहुत खतरनाक है इस लिक्विड को दूध उत्पादन को बढ़ाने ,सब्जियों को कम समय मे तैयार करना जैसे विभिन्न कार्यो के लिए इस ऑक्सीटोसिन लिक्विड का उपयोग किया जाता है |